डीएम ने नगर निगम मुख्यालय, कॉल सेंटर, वीटीएमएस तथा सेफ सिटी के कैमरा इंटीग्रेशन कार्य को सरहाया

ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में चल रहे 24*7 के 311कॉल सेन्टर, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, सेफ सिटी हेतु कैमरा इंटीग्रेशन का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने आधुनिक तकनीकी से गाजियाबाद नगर निगम में चल रहे कार्यों को देखकर टीम की प्रशंसा की गई तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मॉनिटरिंग को और मजबूत करने के लिए निर्देश दिए।
डीएम ने कचरा पृथक्करण को लेकरनगर आयुक्त से विचार विमर्श किया। उन्होंने जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कचरा पृथक्करण की कार्रवाई को गति देने की लिए प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने अवगत कराया कि कूड़ा कलेक्शन के अलावा स्वच्छ भारत मिशन की टीम निरंतर शहर वासियों को कचरा पृथक्करण के लिए जागरुक कर रही है। कहा कि आधुनिक तकनीकी से कचरा पृथक्करण को जोड़ते हुए और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्लानिंग साझा की।

यहां से शेयर करें