Delhi Pollution: सांसों पर फिर मंडराया प्रदूषण का मुसीबत, जहरीली हो गई हवा
Delhi Pollution: 8 साल बाद वो मौका आया था जब दिल्लीवाले दिवाली के दिन चैन की सांस ले पा रहे थे और उन्हें साफ आसमान देखना नसीब हुआ लेकिन जैसे-जैसे दिवाली की रात करीब आई तो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खूब आतिशबाजी की.
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने दीवाली पर दिल्ली में 31 जगहों पर ध्वनि प्रदूषण का आकलन किया। इनमें सात सायलेंस जोन आठ आवासीय क्षेत्र 11 कमर्शियल और पांच औद्योगिक क्षेत्र शामिल रहे। इस दौरान नजफगढ़ में सबसे कम और करोल बाग में सबसे ज्यादा स्तर दर्ज किया गया। नजफगढ़ में सबसे कम ध्वनि प्रदूषण 53.7 डेसीबल रहा जबकि करोल बाग में सबसे अधिक 84.5 रहा।
Delhi Pollution:
सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 13 नवंबर को दोपहर 12 बजे के करीब औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 445 दर्ज किया जा रहा है. वहीं, नोएडा में ये 503 और गुरुग्राम में 498 मापा गया. बता दें कि प्रदूषण के पैमाने के मुताबिक 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
नजफगढ़ में सबसे कम, करोल बाग में सबसे ज्यादा रहा ध्वनि प्रदूषण
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने दीवाली पर दिल्ली में 31 जगहों पर ध्वनि प्रदूषण का आकलन किया। इनमें सात सायलेंस जोन, आठ आवासीय क्षेत्र, 11 कमर्शियल और पांच औद्योगिक क्षेत्र शामिल रहे। इस दौरान नजफगढ़ में सबसे कम और करोल बाग में सबसे ज्यादा स्तर दर्ज किया गया। नजफगढ़ में सबसे कम ध्वनि प्रदूषण 53.7 डेसीबल रहा जबकि करोल बाग में सबसे अधिक 84.5 रहा।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार हर जगह बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक विश्लेषण के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में लगभग सभी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने पिछले वर्ष की तुलना में दीवाली के दिन प्रदूषण स्तर में वृद्धि दर्ज की गई। डीपीसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दीवाली (रविवार) को दिल्ली की 24 घंटे की औसत पीएम10 सांद्रता 430 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी, जो पिछले साल 322 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक है और 2021 में 748 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है। शहर में 24 घंटे की औसत पीएम2.5 सांद्रता 314 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह 217 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 2021 में 607 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान की बात करें तो दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक बारिश के कोई आसार नहीं है. लेकिन दिल्ली में अब अच्छे कोहरे की शुरुआत हो चुकी है और तापमान में भी गिरावट दर्ज होने लगी है. 16 नवंबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 19 नवंबर तक दिल्ली के तापमान में एक प्वाइंट की बढ़त देखी जा सकती है.
Delhi Pollution: