Delhi Police Raid:वेबसाइट न्यूजक्लिक के 30 से अधिक ठिकानों पर छापे
1 min read

Delhi Police Raid:वेबसाइट न्यूजक्लिक के 30 से अधिक ठिकानों पर छापे

Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज यानी मंगलवार को वेबसाइट न्यूजक्लिक के 30 से अधिक लोकेशन पर छापे मारी की है। पुलिस कुछ पत्रकारों को अपने साथ ले गई है। इनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश और परंजॉय गुहा ठाकुरता शामिल हैं। इस बीच मुंबई में एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के मकान पर भी मुंबई पुलिस की एक टीम पहुंची है। फिलहाल, वहां जारी कार्रवाई के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़े : यूट्यूब पर सरकार की खींचाई करने वाले पत्रकार अभिसार शर्मा को उठाकर ले गई दिल्ली पुलिस

 

दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई यूएपीए के तहत की है। 5 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि न्यूजक्लिक को एक अमेरिकी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने वित्तीय पोषित किया था। वे चीनी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए भारत समेत दुनियाभर में संस्थाओं को फंडिंग करते हैं।

 

https://x.com/abhisar_sharma/status/1709034532723470678?s=20

https://x.com/abhisar_sharma/status/1689227438654365696?s=20

 

इस रिपोर्ट के आधार पर 17 अगस्त को न्यूजक्लिक के खिलाफ यूएपीए के सेक्शन 153(a) (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 120(b) (आपराधिक षड्यंत्र में भागीदारी) समेत कई अन्य सेक्शन के तहत एक थ्प्त् दर्ज कराई गई थी।जिन पत्रकारों के यहां छापा मारा गया, उनमें प्रमुख रूप से प्रबीर पुरकायस्थ, संजय राजौरा, उर्मिलेश, भाषा सिंह, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और सोहेल हाशमी हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े हुए हैं। अभिसार शर्मा नोएडा और उर्मिलेश गाजियाबाद में रहते हैं। इनमें से कई पत्रकारों ने ट्वीट कर बताया है कि पुलिस ने उनके घरों में रेड डाली है और उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।

ऐसे लगे थे आरोप

बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दौरान 7 अगस्त को लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी न्यूयॉर्क टाइम्स रिपोर्ट का हवाला देकर न्यूजक्लिक को मिलने वाली चीनी फंडिंग का मुद्दा उठाया था।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि, ‘कांग्रेस, चीन और विवादित न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक एक ही गर्भनाल से जुड़े हैं। राहुल गांधी की ‘नकली मोहब्बत की दुकान’ में पड़ोसी सामान साफ देखा जा सकता है। चीन के प्रति उनका प्रेम नजर आ रहा है। वे भारत विरोधी अभियान चला रहे हैं।’

यहां से शेयर करें