युवा अधिकारी की डेंगू के कारण मौत,काफ़ी समय से थे बीमार…
1 min read

युवा अधिकारी की डेंगू के कारण मौत,काफ़ी समय से थे बीमार…

प्रयागराज में काफ़ी दिनों से बीमार पीसीडीए के युवा सहायक अधिकारी आशुतोष मिश्रा की रविवार रात इलाज के समय मौत हो गई। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आशुतोष का इलाज चल रहा था। कार्यालय के साथी कर्मचारियों ने बताया कि आशुतोष डेंगू से पीड़ित थे। आशुतोष लगभग एक सप्ताह पहले से बीमार थे। तबीयत अधिक बिगड़ने के वजह से परिवार वालो ने उनको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। आशुतोष की स्थिति में कोई सुधार न होनो पर निजी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ के बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा।
आशुतोष के करीबियों के अनुसार बीते गुरूवार को परिवार वालो ने उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भरती करवाया,लेकिन आशुतोष के स्वास्थ में कोई सुधार नहीं हुआ। इलाज के दौरान आशुतोष का निधन हो गया। उनके शव को प्रयागराज स्थित पीसीडीए की यमुना विहार कॉलोनी लाया गया। आवास से अंतिम संस्कार के लिए शव दारागंज ले जाया गया। अंतिम संस्कार में कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/journalist-abhisar-sharma-who-criticized-the-government-on-youtube-was-picked-up-by-delhi-police/

यहां से शेयर करें