Delhi News: कोरोना में पुलिस ने जिम्मेदारी से ड्यूटी को निभाया:अमित शाह
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अपना 76 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 76वें दिल्ली पुलिस (delhi police) स्थापना दिवस कार्यक्रम में सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली।
बीते सालों में दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी को निभाया है। इसके अलावा उन्होंने पासपोर्ट सत्यापन और दिल्ली में फॉरेंसिक कार्यों पर तेजी से काम करते हुए योजनाओं को लॉन्च किया।
यह भी पढ़े:G-20 Summit के लिए नोएडा-ग्रेनो को चमकाने की तैयारी
समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथियों ने परेड ग्राउंड का दौरा कर प्रतियोगियों की परेड का निरीक्षण कर किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, तो वहीं दूसरी ओर गैलेंट्री, विशिष्ट सेवा के राष्ट्रपति पदक और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक के लिए पुलिस कर्मियों को पदक प्रदान किए गए।
अमित शाह ने आतंकवाद से लड़ने में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में टूरिज्म बढ़ा है और आतंकवाद खत्म हुआ है। वहीं, देश के दक्षिणी हिस्से में मोदी सरकार आने के बाद वामपंथ पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि पहले वामपंथ तमिलनाडु से लेकर तिरुपति बालाजी तक बढ़ चुका था, लेकिन अब केवल 46 पुलिस थानों तक ही बचा है, जिसे जल्द ही खत्म किया जाएगा।
यह भी पढ़े:Noida-Greno Expressway:फिर फर्राटा भरने लगे वाहन, जानें स्पीड लिमिट
यह वर्ष दिल्ली पुलिस के लिए महत्वपूर्ण
Delhi News: गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट में आमूल चूल परिवर्तन करने जा रही है। यह परिवर्तन आज के समय, हमारे संविधान के अनुकूल और आतंरिक सुरक्षा मजबूत करने के अनुकूल किए जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि यह वर्ष दिल्ली पुलिस के लिए जी-20 सम्मेलन के कारण महत्वपूर्ण है। अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे। जी-20 की सुरक्षा, व्यवस्था और ट्रैफिक के लिए दिल्ली पुलिस को सजग रहना पडेगा। गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के तत्वाधान में अंतरराज्यीय गिरोहों पर नकेल कसने का काम शुरू किया था। उसमें बहुत बड़ी सफलता मिली है। इसमें दिल्ली पुलिस का भी बहुत बड़ा योगदान है।
यह भी पढ़े:Noida News: मालिक के विश्वास का खून कर गड्ढे में दबाएं 12.30 लाख
स्पेशल सेल के अधिकारियों को मिली नई वर्दी
Delhi News:दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बीते 75 सालों में पुलिस कार्य के दौरान कई उतार चढ़ाव देखे हैं। हर वर्ष पुलिसिंग को सशक्त और आधुनिक करने के लिए काम किए गए हैं। 76वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर दिल्ली पुलिस के बेड़े में 6 आधुनिक तकनीक से लैस फॉरेंसिक मोबाइल वेन शामिल की गई हैं, जिनकी मदद से आपराधिक घटनाओं को तुरंत सुलझाया जा सकेगा। साथ ही स्पेशल सेल के अधिकारियों को नई वर्दी भी दी गई है।
सिविल लाइन थाने को मिला सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के सिविल लाइन थाने को सर्वश्रेष्ठ थाने के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के नेतृत्व वाले सिविल लाइन थाने के एसएचओ अजय कुमार शर्मा को गृह मंत्री ने ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं गृह मंत्री ने राष्ट्रपति के वीरता, सराहनीय और विशिष्ट सेवा पदक विजेता अफसरों को पदक लगा कर सम्मानित किया।