Delhi News: सीलमपुर में नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में बीती रात एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। सीलमपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर एक नाबालिग समेत दाे लाेगाें काे पकड़ा है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Delhi News:

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शुक्रवार रात तकरीबन 11:30 बजे गश्त के दौरान कांस्टेबल विपिन सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंचे तो एक लड़का पार्क की बेंच और रास्ते के बीच खून से लथपथ हालत में पड़ा था। कांस्टेबल विपिन ने तुरंत घटना की सूचना सीलमपुर थाने में दी। सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस घायल को जग प्रवेश अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि जांच में मृतक की पहचान मौजपुर निवासी रेहान उर्फ सीलमपुरिया (16) के तौर पर हुई है। डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

डीसीपी का कहना कि इस मामले में एक नाबालिग समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पार्क में हुई इस वारदात को लेकर इलाके के लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि पार्क अपराधी और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। आम लोगों का पार्क में जाना मुश्किल हो गया है।

Big Breaking: इतिहास में 18 मई: भारत का परमाणु शक्ति बनने की ओर पहला कदम : पोखरण परीक्षण

Delhi News:

यहां से शेयर करें