Delhi News: यूएई एंबेसी में जमकर खेली गई होली

Delhi News:भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल को और ताकत देने के लिए लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे कि भाईचारा बढ़े । हमेशा की तरह इस बार भी यूएई एंबेसी में एंबेस्डर के साथ-साथ पूरे स्टाफ ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

यह भी पढ़े:Delhi News:लालू के बाद अब बेटी मीसा पर सीबीआई शिकंजा

Delhi News:यूएई एंबेसी के एंबेसडर हमद-अल-ब्लूशी, एचई अब्दुलनसीर- अल-शाली के साथ साथ सभी स्टाफ में एक दूसरे को रंग लगाया इस दौरान जमकर गीतों पर भी थिरके। एंबेसी में पार्टी की गई। एंबेसी के अहमद खान ने बताया कि हमारे दफतर में हर त्यौहार को उल्लास के साथ मनाया जाता है।

यहां से शेयर करें