Delhi News:लालू के बाद अब बेटी मीसा पर सीबीआई शिकंजा

Delhi News:रेलवे मंत्रालय में नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने लालू यादव से दिल्ली में गहन पूछताछ शुरू की है। सीबीआई टीम मीसा से भी पूछताछ कर रही हैं। सीबीआई की टीम उनकी बेटी मीसा भारती के घर पहुंची है। आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, रोहिणी आचार्या ने कहा कि पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे।

लालू सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में मीसा भारती के घर पर ही रह रहे हैं। एक दिन पहले पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर सीबीआई ने करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान 50 सवाल किए थे।

यह भी पढ़े:Noida Authority:इस प्लान से नाले नही होंगे ओवरफ्लों, जानें पूरा मामला

Delhi News:लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को समन जारी किया था। सीबीआई ने चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में इनको पेश होने के आदेश दिए गए हैं। संयोग है कि पटना के 8-9 लोगों से जमीन ली नौकरी दी?

सवाल है कि इन सभी लोगों को लालू परिवार कैसे जानता है, क्या ये सही नहीं है कि स्व. किशुनदेव राय ने सेल डीड के जरिए 2008 में आपके नाम से पटना में 3375 वर्ग फीट जमीन 3.75 लाख रुपए में ट्रांसफर की। इनके परिवार के 3 सदस्यों को मुंबई सेंट्रल में नौकरी दी गई।
दिल्ली की कंपनी एके इंफोसिस्टम को हजारी राय ने फरवरी 2007 को 10 लाख 83 हजार में जमीन बेची थी।

हजारी राय के दो भतीजों की जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में जाॅब लगाई गई। बाद में कंपनी की संपत्ति के सभी अधिकार आपके और बेटी के नाम पर ट्रांसफर किए गए। फिर 2014 में आपने कंपनी के अधिकतर शेयर खरीदे और डायरेक्टर बन बैठीं।क्या आपको पता है कि सेल डीड और गिफ्ट डीड के जरिए ली गई 7 जमीनों का सर्किल रेट 4.39 करोड़ से अधिक है। लालू के विशेष कार्यधिकारी भोला यादव कौन सा काम देखते थे?

यहां से शेयर करें