Delhi:30 अप्रैल को एमसीडी और सरकारी स्कूलों में होगा मेगा पीटीएम

Delhi । दिल्ली के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ एमसीडी के स्कूलों में 30 अप्रैल मेगा पीटीएम आयोजित होगा। इसपर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार के लिए शिक्षा पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा में बदलाव की प्रक्रिया में शिक्षक, छात्र और अभिभावक समेत सभी हित धारकों को शामिल किया गया। यही वजह है कि दिल्ली की शिक्षा मॉडल आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।
सोमवार को प्रेस वार्ता कर आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस बार मेगा पीटीएम 30 अप्रैल को आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि इस मेगा पीटीएम में बच्चों के साथ उनके पिता जरूर जाए, अगर माता पिता दोनों आ सकते हैं तो और भी अच्छा होगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सरकारी और एमसीडी के स्कूलों में एक ही दिन मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री आतिशी और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने अभिभावकों से अपील की है कि वह मेगा पीटीएम में जरूर आए। यह पीटीएम कक्षा 3 से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है।

यह भी पढ़े : Noida में कहीं जा रहे है तो पार्किंग के ये नियम जरूर जान लें

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि शिक्षा एकमात्र ऐसा हथियार है, जिससे बच्चे कोई भी जंग जीत सकते हैं। प्राइमरी स्कूलों में मेगा पीटीएम का बहुत महत्व है। खासतौर पर अभिभावक के लिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब मेगा पीटीएम हो तो वह अपने बच्चे के स्कूल में जरूर जाए। वहां का माहौल देखे, अपने बच्चों को लेकर शिक्षकों से बात करे, क्योंकि एमसीडी पहली से पांचवीं तक शिक्षा देता है जो आपके बच्चों की नीव को कमजोर या मजबूत करने का काम कार्य है, इसलिए मेगा पीटीएम में आए।
एमसीडी के स्कूलों में भी मेगा पीटीएम की शुरूआत हो रही है। इससे अभिभावक की बच्चों की शिक्षा में भागीदारी बढ़ेगी, अभिभावक और टीचर्स का गैप कम होगा, टीचर्स सीधा बच्चों के बारे में फीडबैक देंगे।

यहां से शेयर करें