Delhi: सर्वर हैक करने के बाद क्रप्टो करेंसी में मांगी रेनसम
1 min read

Delhi: सर्वर हैक करने के बाद क्रप्टो करेंसी में मांगी रेनसम

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में सर्वर लगातार छठे दिन सोमवार को भी ठप रहा। बताया गया है कि एम्स का सर्वर हैक कर लिया गया है। इसके एवज में उन्होंने एम्स प्रशासन से रुपये मांगे थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने ऐसी किसी भी खबर का खंडन किया है। फिलहाल मरीज परेशान है जो दूर दराज के क्षेत्रों से डाक्टर को दिखाने के लिए आये है। सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने एम्स-दिल्ली से 200 करोड़ रुपये क्रिप्टो करेंसी में मांगे थे। छठे दिन भी मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एम्स में इमरजेंसी, आउटपेशेंट, इनपेशंट, लैब इकाई को रजिस्टरों पर और मैनुअली देखा जा रहा है।

यहां से शेयर करें