अब डेटिंग खत्मःParineeti-Raghav की सागाई, ये वीवीआईपी होंगे शामिल

अब तक डेटिंग कर रहे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti-Raghav) आज सगाई करके सामाजिक बंधन में बंध रहे है। बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के यूथ आइकॉन सांसद राघव चड्ढा आज शाम दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर रहे हैं। दोनों की जिंदगी के इस नए पड़ाव से इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी रूबरू होंगी। राघव के चाचा पवन सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के कपड़ों को लेकर जानकारी दी। वह बोले, राघव को चीजें सादगी के साथ पसंद हैं। वह कोई कढ़ाई या किसी भी तरह की और चीज नहीं पहनना चाहता। तो राघव की ड्रेस को क्लासिक लेकिन स्टाइलिश रखने के लिए, मैंने उसके लिए आइवरी रंग की अचकन बनाते समय कपड़े, बनावट और कट पर ध्यान दिया। फिट एकदम सही होना चाहिए।

यह भी पढ़े: बोले रहुल गांधी- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद, खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें

मैंने लुक को पूरा करने के लिए ब्लश पिंक पॉकेट स्क्वायर दिया है।श् बता दें, राघव के चाचा डिजाइनर हैं। सगाई में करीब 150 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हैं। आज शाम 5 बजे सिख रीति-रिवाजों के मुताबिक परिणीति और राघव की सगाई होगी। पार्टी रात को शुरू होगी। जिसमें राजनीति के साथ साथ बालीवुड की नामचीन हस्तियां पहुचंेगी। बातया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सांसद होने के नाते राघव सब कुछ सादगी के साथ कर रहे है।

यहां से शेयर करें