बोले रहुल गांधी- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद, खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें
1 min read

बोले रहुल गांधी- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद, खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतगणना चल रही है। अब तक के रूझानों में कांग्रेस बहुमत के आड़े को पार कर रही है। राहुल गांधी ने छह बार नमस्कार कहा और बोले- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। राहुल के बयान से करीब डेढ़ घंटा पहले ही भाजपा ने कर्नाटक में हार स्वीकार कर ली। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद हम समीक्षा करेंगे और लोकसभा चुनाव में दमदार वापसी करेंगे।

यह भी पढ़े : दादरी चेयरमैन पदः लगातार बढ़त बना रहीं भाजपा की गीता पंडित, जानें कौन कितने वोट से आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस 33 सीटों पर जीती है और 104 पर आगे है यानी कुल 137 सीटें। भाजपा को 15 पर जीत मिली है और 47 सीटों पर आगे है यानी कुल 62 सीटें। जेडीएस 4 सीटें जीती है और 17 पर आगे है, कुल 21 सीटें। अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है।
पार्टी को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार रो पड़े।

उन्होंने कहा, मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं, तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझ पर भरोसा था।ष् कांग्रेस ने कल यानी रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट पर जीत गए हैं। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव से आगे चल रहे हैं। जेडीएस नेता कुमारस्वामी चन्नापटना सीट पर आगे चल रहे हैं। जगदीश शेट्टार अपनी मजबूत वाली सीट हुबली-धारवाड़ पर पीछे चल रहे हैं। सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा- मेरे पिता को सीएम बनना चाहिए। उधर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बोले, जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली।

यहां से शेयर करें