Dadri NagarPalika:राज्य मंत्री ने गीता पंड़ित के लिए मांगे वोट

Dadri NagarPalika। पुरानी अनाज मंडी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आए मुख्य अतिथि प्रदेश राज्य मंत्री आबकारी विभाग नितिन अग्रवाल ने वैश्य समाज से अनुरोध करते हुए कहा कि उनका वोट गीता पंडित को जाना चाहिए। में अपने समाज से आवाहन करता हूं की सारा वोट गीता पंडित पक्ष को किया जाए।

यह भी पढ़े: चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे, तैयारियों को परखा,पर्यवेक्षक मयूर माहेश्वरी ने की बैठक

नितिन अग्रवाल ने कहा कि में सर्व समाज से आवाहन करता हूं की अपना एक एक वोट गीता पंडित को देंगे ही अन्य लोगों को भी गीता पंडित के पक्ष में वोट करने के लिए कहेंगे। इस मौके पर राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा की 11 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान करें। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, कालूराम गर्ग, पवन बंसल, नलनीश, केशव गोयल, मुकेश गर्ग, वेद मित्तल, नरेश गोयल, कमल गर्ग, पवन बंसल, श्याम शर्मा, तनलाल  गर्ग, वेद प्रकाश गुप्ता, सोमेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, गौरव गुप्ता, अनिल शर्मा, श्याम शर्मा, समर पाल चौहान, रविंद्र बाबू  आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें