UP STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में किया ढेर
1 min read

UP STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में किया ढेर

बादलपुर के गांव दुजाना के गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में आज UP STF ने ढेर किया है। सीएम योगी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में माफिया की कोई जगह नहीं। हालांकि पहले बिजनौर में ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा मुठभेड़ में मारा गया था।
मालूम हो कि पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना को आज मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया। बताया गया कि मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय होने की पुख्ता जानकारी होने के बाद एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। इसी बीच पुलिस की गोली लगने से वह ढेर हो गया।

यह भी पढ़े : रेसलर्स और पुलिस के बीच झड़प, अब मेडल लौटाने की तैयारी

कुख्यात अनिल दुजाना का था खौफ
कुख्यात अनिल दुजाना का पश्चिमी यूपी में खौफ था। आज यानी बृहस्पतिवार दोपहर को मेरठ में भोला की झाल पर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अनिल दुजाना वेस्ट यूपी में खौफ का पर्याय बना हुआ था। उस पर लूट डकैती हत्या समेत 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मेरठ में एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे गंगनहर पर लोकेशन मिलने के बाद घेर लिया, अनिल दुजाना ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में वह मारा गया।

यह भी पढ़े: Greater Noida:एडीसीपी ने छात्रों को दिए सुरक्षा के टिप्स

वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के पिछले दिनों जेल से बाहर आने की सूचना मिलने के बाद कई दिन से मेरठ एसटीएफ और वेस्ट यूपी की पुलिस उस की तलाश में जुटी हुई थी। कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया।

यहां से शेयर करें