रेसलर्स और पुलिस के बीच झड़प, अब मेडल लौटाने की तैयारी
1 min read

रेसलर्स और पुलिस के बीच झड़प, अब मेडल लौटाने की तैयारी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी है। देर रात रेसलर्स और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस पर आरोप है कि इन सभी को जबरजस्ती हटाने की कोशिश कर रही थी। इस झड़प में कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। झड़प के बाद विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं। आज यानी गुरुवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी।

इसी बीच बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम चिट्ठी लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है

यह भी पढ़े: यमुना किनारे बसा नौरंगपुर गांव बनेगा स्मार्ट विलेज,जानिए कितना होगा खर्चा

 पहलवानों-पुलिस में इसलिए हुई झड़प
पहलवानों ने कहा कि बारिश के चलते सड़क गीली हो गई थी। जब धरना स्थल पर टेन्ट और बिस्तर लेकर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। नशे में पुलिसवालों ने मारपीट की और गाली-गलौच की। पहले रेसलर्स कह रहे थे कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तयाल ने देर रात कहा किजंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। अभी जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

यह भी पढ़े: यमुना किनारे बसा नौरंगपुर गांव बनेगा स्मार्ट विलेज,जानिए कितना होगा खर्चा

झड़प के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ये बाते कहीं
झड़प में रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया और खून बहने लगा। एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है। हंगामे के कुछ ही देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान विनेश और साक्षी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल क्या यही दिन देखने के लिए लाए थे। सभी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की। हालांकि बाद में बजरंग ने वीडियो जारी कर ये अपील वापस ले ली। ऐसा लगने लगा है कि ये लड़ाई लम्बी चलेगी।

यहां से शेयर करें