चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे, तैयारियों को परखा,पर्यवेक्षक मयूर माहेश्वरी ने की बैठक
1 min read

चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे, तैयारियों को परखा,पर्यवेक्षक मयूर माहेश्वरी ने की बैठक

ग्रेटर नोएडा राज्य निर्वाचन आयोग ने गौतमबुद्ध नगर में स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी को पर्यवेक्षक तैनात किया है। माहेश्वरी ने  चुनाव में लगे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पर्यवेक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगे हुए समस्त अधिकारी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर काम करें। मतदान एवं मतगणना से पूर्व की सभी तैयारी समय पर पूरी कर लें। स्ट्रांग रूम, गणनास्थल पर की गई व्यवस्था विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पेयजल, शौचालय, रैंप, मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, मतगणना के दिन प्रत्याशियों के बैठने की व्यवस्था पूरी कर ली जाए।

यह भी पढ़े: समसारा स्कूल के अवैध कब्जे पर चला Authority का बुलडोजर

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी समय रहते रूट प्लान तैयार कर लें
उन्होंने कहा कि जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। उनके नंबर आम नागरिकों के बीच जारी किए जाएं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदान एवं मतगणना की तैयारी की जानकारी दी। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आश्वस्त किया कि यातायात प्रबंधन के जो निर्देश मिले हैं, उनके अनुरूप काम होगा। बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें