मानसून में जलभराव की समस्या से शहर को निजात दिलाने के कार्य में जुटी निगम
ghaziabad news बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने बड़े पैमाने पर जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर शहर में 09 प्रमुख नालों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि वर्षा ऋतु से पूर्व जल निकासी सुचारू रूप से संचालित हो सके।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि पांचों जोनों, विजयनगर, मोहन नगर, वसुंधरा, कविनगर और सिटी जोन,में निर्माण विभाग की निगरानी में यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस योजना के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में पानी भरने की आशंका अधिक होती है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया गया है।
मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यह सभी कार्य 15वें वित्त आयोग की निधि से कराए जा रहे हैं। विजयनगर जोन में वार्ड 25 के अंतर्गत बाईपास से राठी रोड तक और बालाजी स्वीट तक आरसीसी नाला बन रहा है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्पष्ट किया कि गाजियाबाद को जलभराव मुक्त बनाना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभ्ी जोनों में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बरसात शुरू होने से पूर्व सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। जहां भी जलभराव की संभावना है, वहां त्वरित कार्यवाही करते हुए नई योजना बनाई जा रही है। यह पहल न केवल मानसून की तैयारी को मजबूत करेगी, बल्कि आमजन को राहत भी प्रदान करेगी।
जल निकासी को सरल बनाने में जुटा निगम: मलिक
