Covid-19: कोरोना चीन में बरपा रहा कहर, भारत में अलर्ट
1 min read

Covid-19: कोरोना चीन में बरपा रहा कहर, भारत में अलर्ट

 

भारत में कोरोना मामले अब लोग भूल चुके है। उस दौर को अब याद भी करना नही चहाते है। कोविड 19 के केस अब बिल्कुल न के बराबर रह गए हैं। मगर पड़ोसी देश चीन में ये जानलेवा वायरस कहर बरपा रहा है। भारत में भी 2020 को पहला मामला चीन से लौटे एक छात्र के साथ ही आया था। सरकार इसको लेकर अलर्ट नजर आ रही है। अगले महीने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर यदि आप अंडमान-निकाबोर द्वीप केपोर्ट ब्लेयर या लद्दाख के लेह की यात्रा कर रहे हैं और आपने कोरोना वैक्सीनेशन नहीं लिया है आप परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। आपके पास आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट होनी चाहिए, हालांकि लोगों से इससे काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। अधिकतर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने कोरोना संबंधी प्रतिबंधों में ढील दे दी है, लेकिन कुछ प्रदेश ऐसे भी हैं, जो अब भी चाहते हैं कि जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, वे यात्रा शुरू करने से पहले 48 से 96 घंटों के अंदर अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच करा लें या हवाई अड्डों पर पहुंचने पर उनकी जांच की जाए। दक्षिण अंडमान के उपायुक्त सुनील अंचिपाका ने पीटीआई से कहा कि केंद्रशासित प्रदेश टीकाकरण नहीं कराने वाले यात्रियों के पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा पहुंचने पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करता है.

यहां से शेयर करें