नोएडा। नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में हिट वेव ने जन जीवन पर सीधे प्रहार किया है। ऐसे में डिहाइड्रेशन से बीमार होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही। ऐसे वक्त पर पुलिसकर्मियों में डिहाइड्रेशन की शिकायत न हो इसको लेकर पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने शानदार पहल की है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर हीट वेव के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को दोपहर में पुलिसकर्मियों को गर्मी और डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु इलेक्ट्रॉल, जूस, छाछ, लस्सी एवं नारियल पानी का वितरण किया गया। आज यानी शुक्रवार को भी पानी वितरण किया जा रहा हैै।
पुलिस कमिश्नर ने ये दिये निर्देश
बता दें कि हीट वेव (Heat Wave) का रेड अलर्ट जारी होने के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस अधिकारियों द्वारा दोपहर के समय विभिन्न स्थानों पर यातायात ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों व सभी थानों पर पीआरवी, लैपर्ड, पेट्रोलिंग आदि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को गर्मी व लू से बचाव हेतु छाता, डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु इलेक्ट्रॉल, जूस, छाछध्लस्सी एवं नारियल पानी आदि वितरित किए गए। यह अभियान आगामी दिनों में रेड अलर्ट जारी रहने तक निरंतर चलाया जाएगा।
सभी पुलिसकर्मियों को छाता लगाकर ड्यूटी करने, पोषण युक्त भोजन करने, सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचकर डयूटी करने व स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस कमिश्नर का यह प्रयास पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कार्य कुशलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन ने भी बांटा पानी
पुलिसकर्मियों को गर्मी के दौरान डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने भी अलग अलग स्थानों पर जाकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पानी पिलाया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन व उनके साथ अन्य लोगों ने पानी वितरित करके पुलिस कर्मियों को बीमार होने से बचाने का संकल्प लिया।