26 जिलों में 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर्स (IMLC) की शुरुआत
CM Yogi: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल राज्य के आर्थिक विकास की रीढ़ बन चुका है। उन्होंने 26 जिलों में एक साथ 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर्स (IMLC) की शुरुआत करते हुए इसे “नए भारत के नए उत्तर प्रदेश” की तस्वीर करार दिया।
CM Yogi:
सीएम योगी ने कहा कि यह पहली बार है जब प्रदेश में एक साथ पांच एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 13,240 एकड़ से अधिक भूमि पर IMLC विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ये क्लस्टर उद्योगों और निवेशकों के लिए न केवल अनुकूल वातावरण तैयार करेंगे, बल्कि प्रदेश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उत्तर प्रदेश बना ‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश अब ‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’ के रूप में स्थापित हो चुका है। यही वजह है कि आज राज्य निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के सभी छह नोड भी एक्सप्रेसवे के किनारे ही विकसित किए जा रहे हैं।
निवेश के लिए भरोसेमंद बना यूपी
योगी ने कहा कि निवेश के लिए तीन प्रमुख आवश्यकताएं होती हैं— सुरक्षा, लैंडबैंक और इंफ्रास्ट्रक्चर— और उत्तर प्रदेश ने इन तीनों क्षेत्रों में जबरदस्त प्रगति की है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं इस पर यात्रा की है और इसकी गुणवत्ता और सुविधा उच्च स्तर की है।
IMLC बनेंगे रोल मॉडल
सीएम योगी ने कहा कि IMLC केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए रोल मॉडल साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इन क्लस्टरों से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि वैश्विक निवेशकों का विश्वास भी मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश:
-
IMLC के निर्माण में मैनपावर की कोई कमी न रहे।
-
निवेशकों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
-
एक्सप्रेसवे निर्माण में वन क्षेत्रों को न्यूनतम नुकसान पहुंचे।
-
मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे को शुक तीर्थ से जोड़ने पर विचार किया जाए।
कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि IMLC परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश के केंद्र में लाने में सहायक सिद्ध होंगी।