Chhath Puja: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के 500 से अधिक स्थानों पर श्रद्धालु बृहस्पतिवार शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए नोएडा में 17 और ग्रेटर नोएडा में 23 कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा समितियों ने भी अस्थायी जलाशय भी तैयार किए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को कालिंदी कुंज घाट पर निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और यमुना नदी के किनारे बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए। जिससे लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जा सके।
Chhath Puja:
पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के मुताबिक सिर्फ कालिंदी कुंज में एक लाख से भी अधिक लोगों के आने की संभावना है। वहीं सूर्य पूजा समिति की ओर से सेक्टर-75 में कृत्रिम तालाब को तैयार किया गया है। वहीं सेक्टर 21-ए स्थित नोएडा स्टेडियम में भी 160 फुट लंबे कृत्रिम जलाशय को भी तैयार कर लिया गया है।