ghaziabad news कमिश्ननरेट के टीला मोड़ थानाक्षेत्र स्थित विधायक मदन भैया कें गांव जावली में गोली चलने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कार्रवाई की दर्खास्त लगाई है। आरोप है कि दबंग ने एक युवक के घर पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज हालांकि दिवाली के माहौल में दबकर रह गई, लेकिन पीड़ित पक्ष ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टीला मोड़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जावली गांव में रहने वाली सन्नी कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दिवाली की रात रविंद्र उर्फ लीलू उनके घर पहुंचे थे। लीलू ने धमकी देते हुए घर से बाहर निकलने का चेलेंज दिया। आरोप है कि आवाज सुनकर सन्नी कुमार बाहर पहुंचे तो लीलू ने गाली गलौज शुरू कर दी। उस समय तो लीलू वापस लौट गया लेकिन कुछ देर बाद फिर से लौटकर फिर हो हल्ला शुरू कर दिया। दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। इस पर सन्नी ने फोन करके पुलिस को सूचित किया।
सन्नी का आरोप है कि अगले दिन सुबह लीलू अपनी रायफल लेकर पहुंचा और छत पर मौजूद सन्नी को टारगेट करते हुए तीन राउंड गोलियां चलाईं। सन्नी ने अपने बचाव करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। आरोप है कि लीलू ने इस दौरान सन्नी और उसके चाचा संजय कसाना को धमकी देते हुए गाली गलौज की।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।