Noida Farm House: यमुना डूब क्षेत्र में बने ऐशगाहों पर चलेगा बुलडोजर
1 min read

Noida Farm House: यमुना डूब क्षेत्र में बने ऐशगाहों पर चलेगा बुलडोजर

यमुना डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए ऐशगाहों यानि फार्म हाउस पर एक बार फिर से प्राधिकरण कार्रवाई करने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने रूपरेखा तैयार कर ली है। हो सकता है कि इस बार प्राधिकरण का जब बुलडोजर चले तो बड़े-बड़े लोगों की सिफारिशें ना चल पाएं। सेक्टर 150 की ओर बुलडोजर चलाया जाएगा हालांकि इससे पहले प्राधिकरण का बुलडोजर फार्म हाउस पर चलने के लिए पहुंचा था, जिसको सिफारिश ने पंचर कर दिया। प्राधिकरण की ओर से डूब क्षेत्र का ड्रोन सर्वे कराया गया। सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण अब फार्म हाउस मालिकों को किसी भी तरह की रियात देने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है। फार्म हाउस मालिकों की ओर से जवाब मिलने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ फार्म हाउस में वाणिज्यिक गतिविधियां चल रही है। क्योंकि यह फार्म हाउस मालिक फार्म हाउसों को पार्टी करने के लिए बुक करते हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर 300 फार्म हाउस मालिकों ने प्राधिकरण को आपत्ति भेजी थी लेकिन अब तय हो गया है कि इन पर बुलडोजर चलेगा।

यहां से शेयर करें