नोएडा की पॉश सोसायटी महागुन मॉडर्न में चलेगा बुलडोजर, स्थानीय निवासियों उठा दी मांग

Noida society Mahagun Modern: नोएडा के सेक्टर 78 में बनी पॉश सोसायटी महागुन मॉडर्न में रहने वाले लोगों ने अवैध निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। प्राधिकरण से मांग की है कि अवैध रूप से किए गए निर्माण को जल्द से जल्द बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाए। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि सोसायटी परिसर के बाहर काफी अवैध दुकानें बन चुकी है। जिसके चलते सोसायटी की सुरक्षा से कॉंप्रमाइज़ किया जा रहा है। इससे गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, प्राधिकरण को बिना देरी किए बुलडोजर चलाना चाहिए।

अवैध निर्माण बना खतरा
बता दें कि महागुन मॉडर्न (society Mahagun Modern) के अंदर अवैध निर्माण को लेकर सोसाइटी वासियों ने धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा है कि बिना स्थानीय निवासियों की मर्जी के दुकानें बनाई गई है। इसके अलावा सोसायटी के गेट के बाहर तोड़फोड़ की गई थी फिर से दुकानें बन गई है। ये दुकानें नियमों का उल्लंघन तो करता ही है साथ ही सुरक्षा से भी लोगों को समझौता करना पड़ रहा है। लोगो ने मांग की है कि जल्द से जल्द ये सब दुकानें तोड़ी जाए। यदि प्राधिकरण कार्रवाई नहीं करेगा तो अगली बार प्रदर्शन प्राधिकरण दफ्तर के बाहर किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में लगतार मदरसों पर चल रहा बुलडोजर, जानिए योगी सरकार का क्या है पूरा प्लान

 

यहां से शेयर करें