लायंस क्लब मोदीनगर सेंट्रल का बोन एवं मैटरनिटी कैंप

modinagar news  लायंस क्लब मोदीनगर सेंट्रल ने शनिवार को एक बोन एवं मैटरनिटी कैंप का आयोजन किया गया । क्लब के संरक्षक डॉ विनय मित्तल ने बताया कि क्लब पिछले 30 वर्षों से समाज सेवा में जन हित के कार्य कर रहा है ।
क्लब के मेंबर डॉक्टर साहिल गर्ग एवं डॉक्टर स्तुति माहेश्वरी ने डेढ़ सौ मरीजों की नि:शुल्क जांच की एवं थ्रिफ्ट फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड लायन संजीव चौधरी ने नि:शुल्क दवा वितरित की।
क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने बताया क्लब की तरफ से हर वर्ष पर इस तरह के सेवा कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर जॉन चेयरमैन लायन डॉक्टर मनीष गर्ग, लायन डॉक्टर एस एल गुप्ता, सचिव लायन एस सचदेवा, अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, कोषाध्यक्ष देवी शरण गर्ग, मोहित अग्रवाल मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें