ghaziabad news जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मंगलवार को ब्लॉक के जेंडर नोडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक- लोनी, भोजपुर,मुरादनगर, रजापुर और नगर क्षेत्र से चार-चार सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त नोडल को नवीन शैक्षिक सत्र के शुरू होने पर घर-घर संपर्क करकेअधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए निर्देशित किया तथा बालिकाओं में आत्मविश्वास और किसी भी प्रकार के अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए तैयारी पर जोर दिया।
कहा कि घरेलू हिंसा किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न होने पर चुप्पी तोड़ने के लिए मीना मंच के सदस्य तत्पर एवं संकल्पबद्ध होकर कार्य करें।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने प्रत्येक शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों के शैक्षिक कैलेंडर को लागू करने तथा इसका नियमित अनुश्रवण करने के लिए सभी जेंडर नोडल की जिम्मेदारी तय की। कक्षा 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में मीना मंच के सत्र संचालित हों तथा परियोजना के प्रेषित लिंक पर इसे समय से भरा जाए।
प्रत्येक जेंडर नोडल शनिवार को कम से कम दो विद्यालयों में अनुश्रवण करें और विद्यालय में होने वाली गतिविधियों में सहयोग करें। विद्यालयों में भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की सफलता की कहानी या केस स्टडी भी संज्ञान में लाई जाए।
ghaziabad news