Bihar News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बिहार के आरा स्थित घर में चोरी, साथ में राइफलों की गोलियां भी चुरा लीं..

Bihar News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बिहार के आरा स्थित घर में 23 जून 2025 की देर रात चोरी हो गई। चोरों ने खिड़की की रॉड काटकर घर में घुस गए और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद, और साथ में 30 राइफलों की गोलियां भी चुरा लीं। यह घर पवन सिंह के सास-ससुर के नाम का है, जहां उस समय वो मौजूद थे, लेकिन चोर उनके स्टूडियो तक नहीं पहुंच सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पवन सिंह ने एसपी से इस मामले बातचीत की है।

Noida News : नोएडा में कुत्तों के काटने के मामले , चिंताजनक

यहां से शेयर करें