एसैप युवाओं को वैकल्पिक राजनीति का मंच देगा: केजरीवाल

अब आप के छात्र संगठन का नाम एसैप, केजरीवाल ने किया लांच
new delhi news  आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नाम बदलकर पार्टी के छात्र संगठन को फिर से लांच किया। अब नया नाम एसोसिएशन आॅफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) होगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन न सिर्फ छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का सशक्त मंच भी बनेगा। इसके जरिये हम एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करेंगे जो राजनीति की परिभाषा को बदलेगी और देश के लिए काम करेगी। युवाओं की ऊर्जा अब बदलाव की राजनीति में लगेगी।
उन्होंने कहा कि देश में 75 साल से चल रही मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स ही हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है। आप ने दिल्ली में 10 साल तक जिस तरह के काम और राजनीति की, उसे वैकल्पिक राजनीति कहते हैं। हमारी वैकल्पिक राजनीति का हिस्सा है कि अमीर-गरीब सभी को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा, सांसद गुरमीत सिंह, अनमोल गगन, वरिष्ठ नेता अवध ओझा, विधायक जनरैल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

new delhi news

केजरीवाल ने कहा कि 10 साल तक आप ने दिल्ली में शिक्षा माफिया को कंट्रोल में रखा। 10 साल तक फीस नहीं बढ़ाने दी। भाजपा की दिल्ली में सरकार बने तीन महीने ही हुए हैं और सारे निजी स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं। अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स में गरीब-अमीर बच्चे को एक जैसी शिक्षा मिलेगी। आप सरकार में दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती थी। भाजपा की सरकार आते ही दिल्ली में तीन से चार घंटे के पावर कट लग रहे हैं केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया एआई की बात कर रही है, लेकिन एक वर्ग बस हिन्दू-मुसलमान सिखाता है। जबकि इनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर लागत से एक सड़क बनाई है।
एसैप पूरे देश में शिक्षा सुधार का चेहरा : मनीष सिसोदिया
आप के पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप ने नई सोच और विजन के साथ स्टूडेंट्स विंग को लांच किया है। पार्टी की तरह एसैप भी वैकल्पिक राजनीति की बात करेगा। आज देश में जो भी राजनीति व नीति सुधार की जरूरत है, वह एसैप है। हम बहुत सारी चीजों में पीछे हैं। भारत में आजादी के 75 साल बाद भी 11वीं व 12वी के छात्रों को स्कूलों में कंप्यूटर रखकर टाइपिंग सिखाई जा रही है। कट-पेस्ट सिखाया जा रहा है।
एसैप में देश-समाज के लिए कुछ करने की भावना : भारद्वाज
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि छात्रों का जितना हो सकेगा, उतना समर्थन करेंगे। हम चाहते हैं कि छात्रों का एक ऐसा फोरम तैयार हो, जहां देशभक्ति की भावना, देश-समाज के लिए कुछ करने की भावना हो। छात्र संगठन आगे रहेगा और पीछे से आप आगे बढ़ाने में मदद करेगी। संगठन का नेतृत्व छात्रों के हाथ में होगा और अपने तरीके से इस संगठन को चलाएंगे।

new delhi news

यहां से शेयर करें