पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को लेकर पुलिस लगातार खुलासे करती जा रही है। इस बार पुलिस की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें जासूसी की बात पर पुलिस ने कोई शब्द नहीं लिखा है। ये है प्रेस नोट जिसे हिसार पुलिस ने जारी किया है।
चार दिनों के लिए बढाई गई पुलिस रिमांड
बता दें कि जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी गई है। आज यानी गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हिसार पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लेकर पहुंची। करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया। ज्योति को हाई सिक्योरिटी में लाया गया था, और इस दौरान उसके पिता हरीश मल्होत्रा सहित अन्य परिजनों को भी उसके पास आने की अनुमति नहीं दी गई।पेशी के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बाहर निकाला। सबसे पहले काले शीशों वाली एक स्कॉर्पियो मंगवाई गई, फिर कोर्ट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। इसके तुरंत बाद ज्योति को उस गाड़ी में बैठाकर पुलिस टीम रवाना हो गई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कोई बयान नहीं दिया।
ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह 5 दिन की रिमांड पर रही, इस दौरान हिसार पुलिस के साथ-साथ एनआईए , मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की है।