Alaya Apartment accident: शाहिद मंजूर का बेटे नवाजिश अरेस्ट

 

Alaya Apartment accident: लखनऊ में बीते दिन हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा सरकार में श्रम राज्य मंत्री रहे शाहिद मंजूर का परिवार फंस चुका है। शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे को हादसे के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। शाहिद मंजूर का बेटे नवाजिश अरेस्ट भी हो चुका है। हादसे का शिकार हुई महिला ने शाहिद मंजूर उसके बेटे का नाम लिया। लखनऊ से इनपुट के बाद मेरठ में देर रात पुलिस शाहिद मंजूर के जलीकोठी स्थित घर पर पहुंची। वहां शाहिद और नवाजिश से काफी देर पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद पुलिस नवाजिश को देर रात ही लखनऊ ले गई है। जहां आज उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको अरेस्ट करने की घोषण कर दी। वहीं पुलिस ने विधायक के परिवार को शहर न छोड़ने का नोटिस भी दिया है।र्चा है कि जो अलाया अपार्टमेंट गिरा है वो सपा सरकार के पूर्व मंत्री कद्दावर नेता शाहिद मंजूर के बेटे व भतीजे तारिक की जमीन पर खड़ा किया गया था।

यह भी पढ़े:Agra: परीक्षा का प्रेशर, I Love You Papa लिखकर लगाई छलांग

Alaya Apartment accident: अपार्टमेंट बनाने का काम बदनाम बिल्डर याजदान को दिया गया था। इसका एग्रीमेंट पूर्व मंत्री के बेटे व भतीजे ने बिल्डर फहद यजदानी से किया था। इसके बाद दोनों में फ्लैट बांटे गए थे। लखनऊ से निर्देश के बाद मेरठ पुलिस देर रात विधायक के बेटे को उठा लाई। लेकिन उसका भतीजा तारिक अभी फरार है। तारिक को पकड़ने के लिए देर रात पुलिस ने किठौर और माछरा में छापेमारी की लेकिन वो नहीं मिला। शाहिद मंजूर ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि वो भतीजे को सामने लाएंगे।सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने इस संबंध में बताया कि हजरतगंज में 3885 वर्गफीट जमीन उनके बेटे और भतीजे ने 2003 में खरीदी थी। इसके बाद याजदान बिल्डर्स से एग्रीमेंट हुआ। बिल्डर ने अपना हिस्सा बेच दिया था। मेरे बेटे व भतीजे का हिस्सा मिल गया था। बताया कि उनके फ्लैट और दफतर भी इस अपार्टमेंट में है।

यहां से शेयर करें