Ghaziabad News: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अर्तगत की ब्यूटी पार्लर संचालिका को बंधक बनाने और डरा-धमकाकर साथ ले जाने के मामले में आरोपी अकबर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करने वाले हिंदू संगठन व क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर डाली। कुछ देर बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें युवती खुद को बालिग बताते हुए बोल रही है कि उसने शादी अपनी मर्जी से की है। युवती का अपहरण करने के आरोप में अकबर की दुकान तोड़ दी गई। दुकान की टिनशेड तोड़ने के साथ-साथ वहां रखे दस्तावेज भी निकाल लिए। देर रात हुए हंगामे के बाद जब तोड़फोड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब कहीं जाकर पुलिस ने करीब 50-60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इधर, मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो ब्यूटी पार्लर संचालिका का बताया जा रहा है। वीडियो में युवती खुद अकबर से शादी करने और अपने ही मायके वालों से जान का खतरा होने की बात कहती दिख रही है। इस वीडियो की जय हिन्द जनाब पुष्टी नही करता।
पुलिस कार्रवाई पर खड़े हो रहे सवाल
दरअसल, 24 मई की रात से ही मामले में आरोपी अकबर के खिलाफ अपहरण से लेकर तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर पुलिस ने कोर्ट में पेशकर उसे जेल भी भेज दिया। वहीं, 25 मई की रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो ने पुलिस महकमे में भी हलचल मचा दी। यहां तक कि पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। पुलिस अभी तक पीड़िता के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज नहीं करा पाई है। जबकि युवती को पुलिस ने सोमवार तक बरामद कर लिया था। सोशल मीडिया पर जारी हुई वीडियो में युवती ने कहा कि वह और अकबर नौ साल से एक-दूसरे को जानते हैं और तीन साल पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। कहा कि इसकी जानकारी परिवार वालों को भी थी, लेकिन राजनैतिक व हिंदू संगठनों के दवाब में आकर परिवार वालों ने उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। अकबर को तलाक न देने पर काटकर फेंकने की धमकी दे डाली। अकबर की दुकान पर आकर ही मारपीट की और पति अकबर ने बीच-बचाव किया था। युवती ने खुद के व अपने पति अकबर व उनके परिवार वालों को सुरक्षा देने की भी मांग की है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव बोलें
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदू संगठन व युवती के क्षेत्र में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसीपी के माध्यम से पुलिस कमिश्नर को भेजे गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने युवक पर जनसेवा केंद्र में फर्जी दस्तावेज बनाने व सार्वजनिक माहौल बिगाड़ने जैसे आरोप लगाए। इसके साथ ही ज्ञापन के जरिए अवैध रूप से मकान बनाने की बात भी कही। इस दौरान करीब 150-200 प्रदर्शनकारी मौजूद रहे। मौके पर पुलिसफोर्स मौजूद होने के बावजूद भी प्रदर्शनकारियों ने अकबर की दुकान में तोड़फोड़ मचा दी। दुकान का टिनशेड उखाड़ दिया। यहां तक कि दराज में रखे दस्तावेज भी निकाल लिए। हंगामा बढ़ा तब पुलिस भी काफी देर में नियंत्रित कर पाई। शुरुआत के कुछ घंटे तक तो पुलिस तोड़फोड़ की बात को नकारती रही, लेकिन देर रात करीब 11ः22 पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने वीडियो बयान जारी करते हुए दुकान के क्षतिग्रस्त होने की बात आधिकारिक तौर पर कही।
घर का भेदी लंका ढाएः आखिर कौन है वो जिसने पुलिस के पहुंचने से पहले ही कर दी सूचना लीक