Air India: नई दिल्ली। अहमदाबाद में एयर इंडिया के फ्लाइट क्रैश होने काे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में एयर इंडिया बोइंग की उड़ानों को निलंबित करने की मांग की गई है। वकील अजय बंसल ने दायर याचिका में मांग की है कि एयर इंडिया समेत दूसरे एयरलाइंस के सभी फ्लाइट का अघोषित आडिट किया जाए। आडिट करते समय लोगों से भी फीडबैक लिया जाए, ताकि ऐसे सटीक कदम उठाए जाएं, जो भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। याचिका में कहा गया है कि जो एयरक्राफ्ट पूरे तरीके से काम नहीं कर रहे हों, उनकी उड़ानों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
Air India:
याचिका में एयर इंडिया के सभी एयरक्राफ्ट की उड़ाने दो हफ्ते रोकने की मांग की गई है, ताकि उनका सेफ्टी आडिट हो सके। मांग की गई है कि सभी एयरलाइंस की सुरक्षा के लिए ताजा और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।