शराब पी रहे दोस्तों में कहासुनी के बाद चाक़ू चले, युवक की मौत, जुए के पैसे को लेकर हुआ था विवाद

Noida murder Case in Barola: आज यानी सोमवार को गाँव बरोला JJ कॉलोनी के बाहर शराब के ठेके पर शराब पी रहे  युवकों के  बीच जुआ खेलने को लेकर कहासुनी हुई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाक़ू से हमला कर दिया। 20 बार चाक़ू गोदा गया..जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँच गई।

UP News: जनहित सर्वोपरि, सजगता-सतर्कता और संवाद से बेहतर रहेगी कानून व्यवस्था : मुख्यमंत्री

ADCP Noida Sumit  Kumar Shukla ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी बरौला क्षेत्र में जितेन्द्र पुत्र राजमशीह नि0 सहसवान गढी जिला बदायू हाल निवासी प्रहलाद कालोनी बरौला थाना सैक्टर 49 नोएडा उम्र करीब 30 वर्ष ने कपिल उर्फ कपिला पुत्र ओमप्रकाश नि0 जेजे कालोनी थाना सैक्टर 49 नोएडा उम्र करीब 24 वर्ष की चाकू से वार करके हत्या कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। आरोपी जितेन्द्र उपरोक्त व मृतक कपिल उर्फ कपिला उपरोक्त अक्सर एक दूसरे के साथ बैठते उठते थे और एक साथ बैठकर शराब पीते थे तथा आज भी दोनो एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे कि आपस मे दोनो का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया जिस पर अभियुक्त जितेन्द्र ने आवेश मे आकर मृतक कपिल उर्फ कपिला के चाकू मार दिये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। आरोपी हिरासत मे है, FIR करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यहां से शेयर करें