Accident News : हाईवे पर कैंटर में घुसी डबल डेकर बस, 19 मजदूर घायल

Accident News : गजरौला । दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर हल्द्वानी से दिल्ली जा रही एक निजी डबल डेकर बस आगे चल रहे कैंटर में पीछे से घुस गई। जिससे कैंटर आगे चल रहे दूसरे कैंटर में घुस गया। इस हादसे में बीच वाले कैंटर में सवार 17 मजदूर घायल हो गए।बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बरेली से गुजरात किसी फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। साथ ही डबल डेकर बस में सवार दो यात्री भी चोटिल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Accident News :

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रपति ने किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का किया उद्घाटन

यह हादसा गजरौला कोतवाली इलाके में नेशनल हाइवे-9 पर सीओ आॅफिस के सामने हुआ है। एक निजी डबल डेकर बस जो हल्द्वानी से दिल्ली यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही यह बस हाइवे पर सीओ आॅफिस के सामने पहुंची, तभी आगे चल रहे कैंटर में घुस गई। जिससे कैंटर का बैलेंस बिगड़ गया और कैंटर आगे चल रहे कैंटर में घुस गया। CO अरुण कुमार ने बताया कि डबल डेकर बस और कैंटर की टक्कर हो गई थी। घायल अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- National News : फ्रांस ने दिया पहला सी-295 परिवहन विमान, वायु सेना प्रमुख को सौंपी चाबी

Accident News :

यहां से शेयर करें