शाहजहांपुर विधायक के करीबी ने खोद डाली 7 किमी बनी सड़क,20 पर कैस दर्ज…

शाहजहांपुर में कटरा विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे हाईवे चौड़ीकरण की रोड को विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिंस के काररिंदों द्वारा दो अक्टूबर रात दबंगई दिखाते हुए 7 किमी बनी सड़क को जेसीबी कि मदद से खोद डाला। जिसमें ठेकेदार की तहरीर के आधार पर जैतीपुर पुलिस ने नामजद सहित 15-20 अज्ञात लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

तिलहर,निगोही-फतेहगंज पूर्वी,दातागंज हाईवे चौड़ीकरण कार्य सात किलोमीटर कटरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है। जिस पर दो अक्टूबर की रात विधायक के कारिंदों द्वारा हाईवे चौड़ीकरण कार्य की रोड को जेसीबी मशीन की मदद से उखाड़ दिया गया था,जिसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा पूरे मामले से डीएम को अवगत कराया। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए तिलहर व नायब तहसीलदार की टीम गठित कर जांच को मंगलवार को भेजा और जिसकी रिपोर्ट टीम द्वारा बुधवार को डीएम को सौंपी दी गई,जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। कटरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक के कारिंदो द्वारा खोदी गई सड़क की तमाम तरह की चर्चा बुधवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट व कचहरी में रही।

उधर जो फर्म मेसर्स शकुंतला देवी हाईवे चौड़ीकरण कार्य कर रही है। उसके मालिक रमेश सिहं निवासी मोहल्ला चकरा प्रथम राजाघाट गोरखपुर द्वारा सड़क जेसीबी मशीन से उखाड़ने वाले विधायक के करीबियों पर जैतीपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि दो अक्टूबर को जैतीपुर दातागंज बदायूं रोड चौड़ीकरण को विधायक के लोगों द्वारा जेसीबी से खोद डाली गई और मैसर्स शकुंतला देवी सिंह के कर्मचारियों को लाठी डंडो से पिटाई की गई,साथ ही रिपोर्ट में दिखाया कि विधायक द्वारा विगत कई माह से उक्त शासकीय निर्माण कार्य में बार बाधा डाली जाती है। कर्मचारियों को मारा पीटा जाता है,जिससे मार्ग का निर्माण कार्य सही से नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने आरोपी जगवीर सिंह सहित 15-20 लोगों के लिए धारा 147,186,323,506,427,व सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Read Also:https://jaihindjanab.com/noida-international-airport-it-is-decided-to-open-by-30-september-2024-flights-will-be-available-in-these-cities/

यहां से शेयर करें