UP News : मुझे माफ कर दो और स्कूटी ले जाओ… कहकर नहर में कूदा शिक्षक
1 min read

UP News : मुझे माफ कर दो और स्कूटी ले जाओ… कहकर नहर में कूदा शिक्षक

UP News : शिकोहाबाद में एक प्राइवेट शिक्षक ने कर्ज से परेशान होकर बुधवार को भूड़ा नहर पुल से छलांग लगा दी। इससे पहले शिक्षक ने अपनी स्कूटी की फोटो अपनी पत्नी के व्हाट्सएप पर मैसेज डाल कर कहा कि मेरी स्कूटी ले जाओ.., जब तक परिजन पहुंचें, तब तक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना कर दी। इधर बुधवार सुबह गोताखोरो की मदद से शिक्षक की नहर में तलाश की गई, लेकिन शिक्षक का शव नहीं मिल सका है ।

UP News :

छिंगामल बाग थाना उत्तर निवासी तरूण अग्रवाल (41)पुत्र सुमन्त अग्रवाल एक स्कूल में प्राइवेट शिक्षक था। मंगलवार शाम वह अपने घर से टयूशन पढ़ाने की बात कहकर घर से निकले थे। शिक्षक के छोटे भाई सौरभ ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे उनकी पत्नी स्वाति अग्रवाल के व्हाट्एप पर स्कूटी का फोटो आया और बोले मुझे माफ कर दो और मेरी स्कूटी शिकोहाबाद स्थित भूड़ा नहर पुल से ले जाना। मैसेज पढ़ने के बाद पत्नी काफी परेशान हो गई । परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन नहर किनारे पहुंचे तो उनकी स्कूटी खड़ी मिली और सीट के नीचे मोबाइल रखा हुआ था।

UP News :

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि एक शिक्षक की स्कूटी भूड़ा नहर पुल पर मिली है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने नहर में छलांग लगा दी है । गोताखोरो की मदद से नहर में शिक्षक की तलाश की जा रही है ।
UP News :

यहां से शेयर करें