आरकेजीआईटी में नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता का उत्सव

ghaziabad news   मेरठ रोड स्थित राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी ) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने बाइनरी क्लब और आईइइइ  विद्यार्थी शाखा के सहयोग से 36 घंटे का इंट्रा-कॉलेज हैकथॉन ‘बाइनरी हैक्स 3.0’ का आयोजन किया। यह आयोजन छात्रों को कोडिंग, समस्या-समाधान और नवाचार कौशल प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करता है। हैकथॉन की थीम में सामाजिक भलाई, पर्यावरणीय स्थिरता, स्वास्थ्य और खुला नवाचार शामिल रहे, जिन पर प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए। “बाइनरी टॉक” के द्वितीय दिवस पर सौम्या सिंह, सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं लिंक्डइन टॉप वॉयस ने तकनीकी कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस आयोजन में टीम वाईटूकेको प्रथम, लोग फॉर जे को द्वितीय और ‘डिवाइन ट्रिनिटी’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमित सिंघल (विभागाध्यक्ष, सीएसई ) के मार्गदर्शन और विनीत श्रीवास्तव (फैकल्टी कोआॅर्डिनेटर) के संयोजन में हुआ।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन  अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डीके चौहान, डायरेक्टर डॉ. बीसी शर्मा, डीन एकेडेमिक्स डॉ. आरके यादव और डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग मौजूद रहे।

 

 

 

यहां से शेयर करें