पति-पत्नी ने कुकर से पीटा, दुपट्टे से गला घोंटा, टुकड़े कर शव बेड में छिपाया

Ghaziabad news  नंदग्राम थाना क्षेत्र के ओरा काईमोरा सोसायटी में फ्लैट का किराया मांगने पहुंची इंजीनियर की पत्नी की किरायेदार दंपती ने हत्या कर दी। आरोपी किरायेदार ने फ्लैट मालकिन के सिर में प्रेशर कूकर से पीटा, पत्नी ने दुपट्टे से गला घोट दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए किरायेदार दंपती ने महिला के टुकड़े कर शव के लाल सूटकेस में बंद कर अपने ही बैड के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर शव मेडिकल परीक्षण को भेज दिया है।


मूलरूप से हापुड की इंद्रलोक कॉलोनी निवासी इंजीनियर उमेश शर्मा पत्नी दीपशिखा और एक बेटी के साथ ओरा काईमोरा सोसायटी के एम-105 फ्लैट में रहते हैं। पत्नी दीपशिखा (48) एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। उमेश शर्मा का इसी सोसायटी में एक अन्य फ्लैट एफ-506 है, जिसे 18 हजार रुपए प्रति माह किराए पर ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता निवासी सेक्टर-23 संजयनगर को एक वर्ष पूर्व दिया था। दीपशिखा बुधवार की रात करीब आठ बजे पांच माह का बकाया किराया मांगने किरायेदार अजय गुप्ता के फ्लैट में पहुंची। जहां किराया मांगने पर अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने दीपशिखा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में दीपशिखा ने अजय गुप्ता के हाथ पर काट लिया। विरोध में पति को छुड़ाने के लिए आकृति गुप्ता ने अपना दुपट्टा दीपशिखा के गले में डालकर खींच दिया।


जमीन पर गिराकर दोनों ने घोंटा दीपशिखा का गला
पुलिस पूछताछ में आरोपी अजय गुप्ता ने बताया कि रसोई में रखा प्रेशर कूकर का ढक्कन दीपशिखा के सिर में दे मारा। जब दीपशिखा जमीन पर गिरी तो गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को लाल रंग के सूटकेस में बंद कर अपने बैड में छिपा दिया था।
बेड के नीचे सूटकेस में मिला दीपशिखा का शव
काफी देर तक जब दीपशिखा अपने घर नहीं लौटी तो घरेलू सहायिका मिनी अजय गुप्ता के फ्लैट पर पहुंची और मालकिन की बाबत पूछताछ की। शक होने पर उसने परिजनों को मौके पर बुलाया और घर की छानबीन की। परिजनों को बैड के नीचे सूटकेस में दीपशिखा शव बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति को गिरफ्तार कर शव मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें