ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चोरी करने वाला अभियुक्त विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार को सुत्याना सैनिक बिहार टी पॉइन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 1- एफआईआर- 391/2025 से संबंधित चोरी की 1 मोटरसाइकिल 2- एफआईआर 369/2025 से संबंधित 1 पेन कार्ड, 2000 रुपये नकद 3- 01 जोड़ी पाजेब व 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किए गए है। पुलिस ने इसका नाम विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सूरजपुर टीकरी, थाना औरंगाबाद, बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम भंगेल, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 21 वर्ष बताया है।
यह भी पढ़े : Greater Noida: कार बेचने के लिए बुलाया, फिर हुआ विवाद और मार दी गोली, जानिए पूरा मामला

