Mahakumbh: महाकुंभ में लगातार व्यस्थाएं बिगड़ रही है। जैसे जैसे भीड़ बढ़ रही है। यहाँ इंतज़ाम चरमरा रहे है। इस सबको देखते हुए यूपी सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। जिसके तहत महाकुंभ में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की संख्या बढ़ाई गई है।
अब यूपी सरकार ने युवा अफसरों को कुंभ में किया तैनात। चेयरमैन यूपीपीसीएल को कुंभ में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल को व्यवस्थाएं संभालने को 28 युवा अफसर दिये गए है। 17 फरवरी तक कुंभ में बड़े पैमाने पर और अफसरों की तैनाती। इस क्रम मे नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी को भी कुंभ में भेजा गया है।
इन अफसरों को तत्काल पहुंचने के निर्देश
संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी IAS राल्लापल्ली जगत साई कुंभ में तैनात, संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ IAS शाश्वत त्रिपुरारी कुंभ में तैनात, संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ IAS कंडारकर कमल किशोर कुंभ में तैनात, एडीएम न्यायिक बागपत PCS सुभाष सिंह कुंभ में तैनात, एडीएम न्यायिक हाथरस PCS शिवनारायण कुंभ में तैनात, एडीएम न्यायिक शामली PCS परमानंद झा कुंभ में तैनात, एडीएम नमामि गंगे बांदा PCS मदन मोहन वर्मा कुंभ में तैनात, सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर PCS आदित्य कुमार प्रजापति कुंभ में तैनात, एडीएम नमामि गंगे झांसी PCS योगेंद्र कुमार कुंभ में तैनात, एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति PCS विवेक कुमार मिश्रा कुंभ में तैनात, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण PCS अभिषेक पाठक कुंभ में तैनात, ओएसडी नोएडा प्राधिकरण PCS क्रांति शेखर सिंह कुंभ में तैनात, एडीएम न्यायिक संभल PCS सतीश कुमार कुशवाहा कुंभ में तैनात, एसडीएम हमीरपुर PCS राजेश चंद्र कुंभ में तैनात, एसडीएम रायबरेली PCS आशुतोष कुमार राय कुंभ में तैनात,
एसडीएम न्यायिक आगरा PCS रतन कुंभ में तैनात, एसडीएम आगरा PCS संजीव कुमार शाक्य कुंभ में तैनात, एसडीएम गाजियाबाद PCS चंद्रेश कुमार कुंभ में तैनात,
एसडीएम सीतापुर PCS कुमार चंद्रबाबू कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम सीतापुर PCS शैलेंद्र मिश्रा कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम मऊ PCS अशोक कुमार कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम सहारनपुर PCS सुरेंद्र कुमार कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम मुजफ्फरनगर PCS संजीव सिंह कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम मुजफ्फरनगर PCS प्रवीण कुमार कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम मुजफ्फरनगर PCS जयेंद्र सिंह कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम लखीमपुर PCS कार्तिकेय सिंह कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम उन्नाव PCS देवेंद्र प्रताप सिंह कुंभ में तैनात किए गए, एसडीएम उन्नाव PCS प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए।