नेहरू वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से उत्सव का आगाज
ghaziabad news शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में अंतरराष्ट्रीय क्रियो-2024 (सांस्कृतिक उत्सव) सुमात्म्म का वीरवार को आयोजन किया गया।
हेड टीचर सिजेन होम्स ने कहा, आज मैं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व विद्यालयों का स्वागत व आभार व्यक्त करना चाहती हूँ, जिन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस प्रकार के आयोजनों में बच्चों में कल्पनाशीलता ,सृजनात्मकता व साधन सम्पन्नता का विकास होता है। लगभग महीने भर चलने वाले इस उत्सव को आॅनलाइन आॅनलाइन रिकॉर्डिंग माध्यम से किया गया।
ghaziabad news
आॅनलाइन प्रतियोगिता 25 नवंबर को सम्पन्न हुई, जबकि आॅफलाइन प्रतियोगिताएं 28 नवंबर व 39 नवंबर को कराई जाएगी। इसमें 56 प्रकार की प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के 124 स्कूलों के 2237 आत्री फोटोग्राफी, पर्यावरणमन्ता जुडी प्रतियागिताओं को स्थान दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में समरविले स्कूल नोएडा, आनंदराम जयपुरिया, खेतान पब्लिक स्कूल, प्राइवेट स्कूल आधारित डी० एल० एक स्कूल न्यू एरा पब्लिक स्कूल, जी०डी० गोयनका सिल्वर बेल्स स्कूल, द डी० पी० एस० जी० बघरा, डी० पी० एस० पटना, छबीलदार सातवानस्तिककृत न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल ,सेंट जेवियर स्कूल,बालभारती पब्लिक स्कूल ,स्कूल सेंट जेवियर हाई स्कूल, कैमीज कूल, गौर इंटरनेशनल, इंद्रप्रस्थ ग्लोबल नोएडा लोटस वैली नाएर कोठारी इंटरनेशनल नोएडा, ऐलन हाउस वसुंधरा, ऋषिकुल स्कूल सोनीपत सफायर स्कूल नोएडा स्कूल ने भाग लिया।
स्कूल के निदेशक डॉ अरुणाभ सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य किशोर पीढ़ी को वो मंच प्रदान करना है, जिसमें उन्हें अपने रचनात्मक व्यक्तित्व को संवारने व अन्तमुर्खी प्रतिभाओं को व्यक्त करने का अवसर मिले।
ghaziabad news