दिल्ली नोएडा और एनसीआर में गुलाबी होगा मौसम, जानें कब होगी बारिश

दिल्ली नोएडा और एनसीआर में लगातर गर्मियां बढ रही है। ऐसे में गुलाबी मौसम आ जाए तो अच्छी खबर है। अब सूरज की तपिश दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। एक दो नहीं बल्कि पांच राज्यों में अच्छी बारिश के संकेत आईएमडी ने दिए हैं। कुछ हिस्सों में बारिश लोगों को गर्मी से राहत देगी तो कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे इससे भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आईएमडी के मुताबिक 27 मार्च से आने वाले पांच दिन तक देश के कई राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक के कई हिस्सों में इसका असर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े : कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता को 9 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा

 

क्यों बदल रहा है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय वाले इलाकों में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के विभाग में बदलाव देखने को मिल रहा है। आईएमडी की मानें तो दो दिन बाद एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इन इलाकों में पहुंच रहा है। यही वजह है कि आने वाले पांच से छह दिन तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। इससे बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

यहां से शेयर करें