यमुना प्राधिकरण में निवेश तोड़ रहा सभी रिकार्ड, पैसा लगाएंगे तो मिलेगा…

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा ने कोरोना काल में कामई के रिकार्ड तो बनाए ही साथ ही अब निवेश के रिकार्ड भी तोड़ रहा है। यहां आप पैसा दंवेस्ट करेंगे तो आप को कितना लाभी होगा ये खबर में आगे पता चल जाएंगा। दरअसल, यूपी सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए मिले 43 हजार करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश हासिल करने में सफल रहा है। इसमें फिल्म सिटी, डाटा पार्क व मिक्स लैंड यूज जैसी बड़ी परियोजनाएं शामिल नहीं हैं। इन परियोजनाओं को जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा एक लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। कंपनियों के साथ हुए समझौते को 15 फरवरी के बाद लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : Ayushman Card Scheme:आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना रहा लाइफ लाइन, राशन कार्ड धारकों को ऐसे मिलेगा कार्ड

 

बता दें कि लखनऊ में करीब 20 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों व प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आईं कंपनियों की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। यमुना प्राधिकरण को 43 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था। यीडा ने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश हासिल करते हुए 45 समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। इससे 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है। इस निवेश के धरातल पर उतरने से लगभग एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वही यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह का कहना कि जीबीसी के लिए प्रदेश सरकार ने 43 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया था। लेकिन लक्ष्य से अधिक 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिला है।

एयरपोर्ट दे रहा निवेश को उड़ान
नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां निवेश के लिए आगे आ रही हैं। हाल ही में फिल्म सिटी के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन किया गया है। इसके अलावा 5 डाटा पार्क, 8 मिक्स लैंड, हॉस्पिटैलिटी व इंस्टीट्यूशंस के 11 प्लॉट, सेमीकंडक्टर व एसईजेड पार्क के लिए स्कीम लॉन्च की गई है। इससे भी लगभग 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।

यह भी पढ़े : Big Breaking: नोएडा में गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, परिवार के चार लोगों की मौत

 

ये कंपनियां करेगी निवेश
सीआईएसएफ आवास परियोजना – 50 करोड़
एक्सआईएचआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड – 100 करोड़
नोएडा हवाईअड्डे के पास होटल – 200 करोड़
डीएस ग्रुॅप – 400 करोड़
यूफ्लैक्स लिमिटेड – 300 करोड़
वेलनेस सेंटर 100 करोड़
कार्गो एंड लॉजिस्टिक हब 600 करोड़
न्यूगेन सॉफ्टवेय टेक्नोलॉजी 1000 करोड़
फन जू टॉयज 1052 करोड़
वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 6990 करोड़

यहां से शेयर करें