Big Breaking: नोएडा में गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, परिवार के चार लोगों की मौत
1 min read

Big Breaking: नोएडा में गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, परिवार के चार लोगों की मौत

Big Breaking:  नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत तुस्याना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गैस सिलेंडर लीक होने के चलते होने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तथा जांच की जा रही है, की हादसा किन करणो से हुआ।

Big Breaking:

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृरदेश कठारिया ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सुत्याना में एक कमरे में चार लोगों की मौत हो गई है । मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पाया कि कमरे में गैस पर रखे आलू पूरी तरह जल चुके हैं तथा गैस सिलेंडर पूरी तरह खाली हो गया जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि गैस लीक होने के चलते चारों की मौत हुई है।मृतकों की पहचान चंद्रेश पुत्र पप्पू सिंह, राजेश पुत्र पप्पू सिंह, निशा पत्नी चंद्रेश व बबली पुत्री पप्पू सिंह निवासीगण सराय सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सभी लोग एक छोटे से कमरे में रहते थे। चंद्रेश परांठे की दुकान लगाता था। उन्होंने बताया कि मौके पर पाया गया कि आलू उबालने के लिए बड़े भगौने में रखा गया था, तथा गैस जलाया गया था। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गैस के जलने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, तथा चारों की दम घुटने से मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि चारों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से उक्त मामले में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।

Big Breaking:

यहां से शेयर करें