Ayushman Card Scheme:आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन रहा लाइफ लाइन, राशन कार्ड धारकों को ऐसे मिलेगा कार्ड
1 min read

Ayushman Card Scheme:आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन रहा लाइफ लाइन, राशन कार्ड धारकों को ऐसे मिलेगा कार्ड

नोएडा। केंद्र सरकार ने बजट में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Card Scheme) का दायरा बढ़ाने ऐलान किया है। मंहगाई बढ रही रही ऐसे में गरीब लोगों पर इलाज कराने को पर्याप्त पैसा नही होता है। मगर सरकार की आयुष्मान गोल्डन कार्ड स्कीम लाइफ लाइन बन रही है। यूपी के जिला गौतमबुद्धनगर की बात करे तो यहां पहले ही 1.87 लाख लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के योग्य हैं, जोकि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करा सकते हैं। अभी भी योग्य लाभार्थियों में से 28512 के कार्ड बनना जिले में बाकी हैं।

यह भी पढ़े : Surajkund Fair starts: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन, मेले में ये होगा खास

केंद्र सरकार के जन आरोग्य पोर्टल के डाटा के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में 53685 परिवारों के 2,16,229 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। इनमें से 1,87,717 यानी करीब 87 प्रतिशत लोगों के आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। ये सभी 12 सरकारी अस्पताल सहित 52 अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं। कार्ड से पांच लाख रुपये तक का इलाज कराया जा सकता है। योजना लागू होने के बाद अभी तक 28322 मरीजों को इलाज इस योजना में दिया गया। इसमें से 7 फीसदी ही रिजेक्ट हुए। करीब 84 फीसदी के भुगतान भी सरकार कर चुकी है। 36 करोड़ रुपए के क्लेम में से 25 करोड़ रुपये का भुगतान जिले के अस्पतालों को किया गया। इसके लिए जिला पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।

यह भी पढ़े : Delhi News: केजरीवाल पर ईडी ही नही अब क्राइम ब्रांच ने भी कसा शिकंजा, जल्द जा सकते है जेल!

 

आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी डॉ. पवन कुमार बताते है कि 100 फीसदी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। कुछ लोग बाहर काम के लिए गए हुए हैं। इनके दीपावली व होली जैसे बड़े त्योहार पर शिविर लगा कार्ड बनाए जाते हैं। उधर, सभी राशन विक्रेताओं की जिम्मेदारी तय कर उनको कार्ड बनवाने के लिए कहा कहा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका सहयोग करती है। 60 साल की उम्र पूरी कर चुके और राशन कार्ड धारक वरिष्ठ नागरिकों के प्राथमिकता पर आयुष्मान कार्ड बनवाने हैं।

यह भी पढ़े : Big Breaking: नोएडा में गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, परिवार के चार लोगों की मौत

इस प्रक्रिया को अपना कर बनेगा आयुष्मान कार्ड
जिले के सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि पूरे जिले में जो भी व्यक्ति राशन कार्ड धारक हैं। वह राशन ले रहे हैं। वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अपना नाम भी वह अपने कोटेदार की मदद से सूची में होने के लिए पता कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर्स पर भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। कोई समस्या आने पर सेक्टर-39 में सीएमओ कार्यालय के एनसीडी सेल, कमरा नंबर 818 में भी जानकारी ली जा सकती है। बता दें कि यहां भी प्रतिदिन लोग जानकारी लेने पहुंचते है। जिनमें काफी लोग कार्ड बनवा लेते है।

यहां से शेयर करें