पुलिस वाले कस्टमर बनकर गए स्पा तो हो गया जिस्मफिरोशी का खुलासा
गाजियाबाद के अलग अलग माॅल में स्पा सेंटर की आड़ में हो रही जिस्मफिरोशी को रोने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये है। इस क्रम में पैसेफिक मॉल में 8 स्पा सेंटरों पर बुधवार देर शाम पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई हुई। 99 युवक-युवतियों हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने इसमें 5 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है, ये सातों स्पा सेंटर के मैनेजर हैं। बाकी 58 युवतियों को विक्टिम मानकर छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़े: Weather Update:इस सप्ताह गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश का अलर्ट
मौके से 34 कस्टमर युवकों को भी जमानत पर छोड़ा गया है। लेकिन उन्हें एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा थाना लिंक रोड में दर्ज किया गया है। 8 स्पा सेंटरों से करीब एक लाख रुपए कैश, बड़ी संख्या में मोबाइल, रजिस्टर, डायरी, कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री रिकवर हुई है। विवेक चंद्र यादव ने अपनी स्पेशल टीम के मेंबरों को पहले कस्टमर बनाकर इन स्पा सेंटरों पर भेजा था, तब जाकर सच्चाई सामने आई।
स्पा सेंटर में बने छोटे-छोटे केबिन
स्पा सेंटरों पर मसाज और थैरेपी की आड़ में जिस्मफरोशी का खुला धंधा चल रहा था। कस्टमर को आकर्षक मसाज के नाम पर लुभाकर इस सेंटर तक लाया जाता था। फिर सेंटर के केबिन में पहुंचते ही लड़कियां सब कुछ ऑफर कर देती थीं। एक कस्टमर से 3 से 5 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे। जो लड़कियां यहां पर काम कर रही थीं, उन्हें प्रति कस्टमर की एवज में कमीशन मिलता था।