60 बरस की उम्र में आशीष विद्यार्थी दूसरी बार बने दुल्हा

बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में मुख्य रूप से खलनायक की भूमिका निभाने वाले बेहतरीन कलाकार आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दूसरी शादी कर ली है। 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ संग शादी करके वह दूसरी बार दुल्हा बने हैं। एक्टर की पहली शादी राजोशी विद्यार्थी से हुई थी। वे पेशे से एक डांसर और गायिका के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

अभिनेता ने कोलकाता में फैशन उद्यमी रूपाली बरुआ के साथ, यानी 25 मई को एक अंतरंग रजिस्ट्री विवाह में शादी के बंधन में बंध गए। शाम से ही उनकी दूसरी शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अब उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वयंभू आलोचक केआरके ने व्यंग्यात्मक शुभकामनाएं भेजी हैं।

यह भी पढ़े: “ब्लडी डैडी” में एक्शन अवतार में दिखेगें शाहिद

आशीष एक मंजे हुए श्रेष्ठ अभिनेता है और उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। विभिन्न भाषाओं में बेहतरीन भूमिका निभाने से ही हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आशीष विद्यार्थी कितने टैलेंटेड हैं। अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आशीष 60 बरस की उम्र तक दो शादियां कर चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर आकर दूसरी शादी करके वह चर्चा में बने हुए हैं। आशीष ने रुपाली से आज यानी गुरुवार को रजस्टिर्ड मैरिज की है। अपनी इस शादी के मौके पर आशीष कहते हैं, ‘जंिदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डनिरी फीलंिग है.’ आशीष और रुपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडयिा पर आते ही वायरल हो गई हैं।

यहां से शेयर करें