“ब्लडी डैडी” में एक्शन अवतार में दिखेगें शाहिद

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ब्लडी डैडी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म ब्लडी डैडी के ट्रेलर में शाहिद कपूर एक एक्शन अवतार के रूप में नजर आ रहे हैं। इस रूप में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। वह अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच शाहिद कपूर ने एक और एक्शन फिल्म के लिए साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर के साथ हाथ मिला लिया है। दरअसल, शाहिद कपूर मलयालम फिल्मी के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज (Rosshan Andrrews) के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है।

यह भी पढ़े : पूर्वाभ्यास के साथ ही ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की हुई शुरुआत

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते है कि शाहिद कपूर ने एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म साइन की है। शाहिद कपूर की bloody daddy फिल्म को रोशन एंड्रयूज डायरेक्ट करेंगे। वहीं, फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। बताते चलें कि ये पहला मौका है जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हों। हालांकि, शाहिद कपूर की इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2023 के सेकेंड हॉफ में शुरू होगी। शाहिद कपूर की इस फिल्म का कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच कर रहा है।
इससे पहले शाहिद कपूर की फर्जी ने लोगों पर काफी असर छोड़ा है। इसे देखकर कुछ युवकों ने जाली नोट छापकर बाजार में चलाने की कोशिश की लेकिन पकड़े गए।

यहां से शेयर करें
Previous post पूर्वाभ्यास के साथ ही ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की हुई शुरुआत
Next post 60 बरस की उम्र में आशीष विद्यार्थी दूसरी बार बने दुल्हा