सफदरजंग में अस्पताल रोबोटिक्स से 200वीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी
Delhi: सफदरजंग अस्पताल में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। रोबोटिक्स, 3-डी लैप वेबकास्ट का उपयोग करके 200वीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी करके सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि देश अब उन्नत तकनीक का उपयोग करके रोबोटिक्स और 3-डी लैप में प्रशिक्षण प्रदान करने में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
यह भी पढ़े : UP STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में किया ढेर
यह सर्जरी यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अनूप रॉय द्वारा किया गया था। इस सर्जरी को 20 देशों के 3,167 यूरोलॉजिस्ट ने लाइव देखा। डॉ अनूप ने बताया कि यह सर्जरी किडनी में क्रोनिक ट्यूमर निकालने के लिए की गई थी। सर्जरी से रीनल ट्यूमर को निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पिछले छह सालों में रोबोटिक, 3डी लेपरोस्कोपिक सर्जरी के 200 सर्जरी का वेबकास्ट किया गया है। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।