modinagar news डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की शाखा प्रीटी पेंग्विंस में 13 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शनिवार को समापन हो गया।
मुख्य अतिथि डॉ के. एन. मोदी फाऊंडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज , स्कूल उप प्रधानाचार्या पूजा शर्मा, टेक्सटाइल ब्रांच की हेडमिस्ट्रेस सपना खुराना, स्कूल हेडमिस्ट्रेस प्रेरणा वर्मा, केएनएमईसी के डायरेक्टर दीपांकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया तथा उसमे सिखी गई व बनाई गई कलाकृतियों की भी एक प्रदर्शनी लगाई गई। कैंप में स्कूल की एक अध्यापिका ने पहलगाम व आॅपरेशन सिंदूर पर कविता सुनाई जिसे सुनकर सभी भावविभोर हो गए। जबकि दो अध्यापिका ने देश भक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। शिविर में पुल मस्ती, फोटोशूट, व आइसक्रीम पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
स्कूल हेडमिस्ट्रेस प्रेरणा वर्मा ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है।
स्कूल हेडमिस्ट्रेस व कोआॅर्डिनेटर अंजू भूटनी ने बच्चों व अध्यापिकाओं को 13 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया, व उनके कार्य की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
modinagar news